Bengaluru: फ्लाईओवर से शख्स ने की नोटों की बारिश, पैसा लूटने के लिए उमड़ी भीड़

बेंगलुरु (Bengaluru) के केआर मार्केट फ्लाईओवर से 10 रूपये के नोटों को उड़ाने का मामला सामने आया है. केआर मार्केट सिग्नल के पास एक आदमी ने फ्लाईओवर पर चढ़कर नोट उड़ाने शुरू कर दिये, नोटों को गिरता देख लोगों ने लूटना शुरू कर दिया. वहीं पुलिसकर्मी जब तक फ्लाई ओवर पर जाते तब तक वो व्यक्ति वहां से फरार हो गया.
आपको बता दें फिलहाल इस मामले की शुरूआती जांच में पता चला है कि, शख्स ने 10- 10 रुपए के नोट लगभग 3 हजार रुपए हवा में उछाल दिए. पुलिस को शक है कि, ये आदमी मानसिक रूप से बीमार हो सकता है. संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स खुलेआम फ्लाईओवर पर नोटों को हवा में उड़ा रहा है.